मऊ, फरवरी 26 -- मऊ। नगर पालिका परिषद मऊ का मोहसिनपुरा (रेलवे कॉलोनी) वार्ड 23 क्षेत्रफल में बड़ा है। यह वार्ड अलग-अलग टोलों में बसा हुआ है। हर वर्ग के लोग इस वार्ड में निवास करते हैं। स्टेशन से सटे इस वार्ड में जलनिकासी की समस्या पहचान बन चुकी है। यूं तो बिजली, पानी की समस्या इस वार्ड में नहीं है, लेकिन विगत कई वर्षों से सड़क से बजबजाती नालियां और नाली से निकलता हुआ घरों में घुसता पानी वार्डवासियों को काफी दर्द दे रहा है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से घरों से सटी नालियों के पानी से दीवारें सिम रहीं हैं। वार्डवासियों ने नगरपालिका के जिम्मेदारों से गुहार लगाई। परंतु अबतक इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिल सकी है। बोले मऊ 'हिन्दुस्तान टीम मंगलवार को मऊ नगर पालिका के वार्ड 23 मोहसिनपुरा (रेलवे कॉलोनी) के विभिन्न मोहल्लों के नागरिकों क...