लोहरदगा, जनवरी 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।समाहरणालय सभागार, लोहरदगा में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति और आंतरिक संसाधन की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी विभागों की समीक्षा की गई। आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये गये। मनरेगा अंतर्गत 2024-25 में प्रखण्डवार मानव दिवस सृजन की समीक्षा की गई। कम मानव दिवस सृजन वाले प्रखण्ड के अधिकारियों को उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना अंतर्गत सभी प्रखण्डों को अपनी उपलब्धि सौ फीसदी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मनरेगा के विभिन्न योजनाओं, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन अंतर्गत तैयार किये गये पशु शेड, दीदी बाड़ी योजना, एरिया अफसर एप में एंट्री की समीक्षा की गई। अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्ष...