बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- लटकाना गांव में खुदाई के दौरान मिली मां दुर्गा की मूर्ति शेखपुरा, निज संवाददाता। अरियरि प्रखंड के लटकाना गांव में मंगलवार को राजकुमार मांझी के घर में खुदाई के दौरान अष्टधातु की करीब आठ ईंच ऊंची मां दुर्गा की मूर्ति मिली है। दुर्गा जी के बगल में गणेश भगवान एवं विष्णु भगवान की विराजमान हैं। मूर्ति को देखने एवं पूजा अर्चना के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। घर बनाने के क्रम में खुदाई के दौरान मूर्ति मिली हैं। नि .सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...