नई दिल्ली, मई 26 -- ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए जरूरी नहीं है कि महंगा फैब्रिक या डिटेलिंग ही की जाए। सिंपल सी छोटी-छोटी चीजें भी आपके ब्लाउज पीस को स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं। लटकन भी इन्हीं में से एक है। किसी भी साड़ी, सूट या ब्लाउज को हेवी और फैंसी लुक देना है तो उनमें लटकन लगाकर पाया जा सकता है। डिजाइनर्स भी ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए लटकन का तरह-तरह से इस्तेमाल करते हैं। आजकल खासतौर से स्टेटमेंट ब्लाउज का ट्रेंड है, ऐसे में लटकन आपके बोरिंग ब्लाउज को मॉडर्न लुक दे सकती है। तो चलिए देखते हैं कि कैसे अलग अलग तरीके से आप लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं, अपने ब्लाउज को और स्टाइलिश लुक देने के लिए।क्लासिक डोरी लटकन पैटर्न ट्राई करें ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नहीं है और लुक को बेसिक और क्लासी रखना चाहती हैं, तो अपना ट्रेडि...