लखनऊ, जनवरी 15 -- अग्निशमन विभाग के सब इंस्पेक्टर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ने प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के कई निशान मिले हैं। हालांकि, मौत का कारण हैंगिंग आया है। दरोगा ने बेटी के पति सहित अन्य ससुरालीजन पर प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी थी। चिनहट पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक राय ली जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिनहट के आदर्श विहार कालोनी निवासी दमकल विभाग के दरोगा शेर अली खान के मुताबिक उनकी 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ऐमन की 19 दिसंबर को सऊदी के जेद्दा शहर में मौत हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार को ऐमन का शव सऊदी से लखनऊ आया था। यहां चिनहट थाने में शेर अली ने तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग के साथ ही बेट...