प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में लटक रहे हाईटेंशन तार में जाकर फंस गई। इससे तार और दो पोल टूट गए। गनीमत रही कि उस दौरान विद्युत सप्लाई नहीं थी। कर्मचारी करंट के डर से गाड़ी से कूद गए। विद्युत विभाग की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश दिखा। वहीं, सिलेंडर की आग गैस खत्म होने पर बुझ गई। फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर निवासी राजकुमार तिवारी की बेटी पलक ने मंगलवार सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया, रेग्यूलेटर में आग लग गई। पलक शोर मचाते हुए बाहर भागी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गैस सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। सूचना पर पूरे बिच्छूर आ रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जैसे ही गांव में बने नाले के पुल पर पहुंची सड़क से कुछ ही ऊपर लटक रहे 11 हजार वोल्...