उन्नाव, जून 14 -- पुरवा। विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते 11 हजार लाइन की चपेट में भैंस आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली के गांव रामापुर निवासी श्यामलाल के मुताबिक बीती शाम उसकी पत्नी विद्यावती भैंस चराने गांव से बाहर गई थी। उसकी 75 हजार कीमत की गर्भवती भैंस चरते चरते गांव काजी खेड़ा स्थित भट्ठे के निकट पहुंच गई। जहां जर्जर लटकती 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...