गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम। मॉनसून में बिजली की लटकती या क्षतिग्रस्त तारों, क्षतिग्रस्त खंभों या ट्रांसफार्मर आदि को तुरंत दुरुस्त करवाने को लेकर डीएचबीवीएन ने एक व्हाट्सऐप नंबर 9050960500 जारी किया है। यह नंबर कार्यकारी अभियंता, सुरक्षा का है। इस नंबर पर फोटो, वीडियो और लोकेशन को भेजकर शिकायत की जा सकती है। डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त प्रणाली बनाने के उद्देश्य से यह नंबर जरी किया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा डीएचबीवीएन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली ढांचे से किसी भी नागरिक को जान-माल का नुकसान नहीं होगा। इसको लेकर कार्यकारी अभियंता, सुरक्षा की जिम्मेदारी लगाई है। उन्होंने कहा कि बिजली मीटर और मीटर बॉक्स को खंभों पर स्थापित करने के आदेश दिए हैं। घर के अंदर लगे मीटर या म...