लोहरदगा, जून 12 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले में बागवानी खासकर आम की पैदावार पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। अब जिले के लोग लजीज आमों के लिए दूसरे जिलों या प्रदेशों के आमों का मोहताज नहीं हैं। बुधवार को लोहरदगा के कैरो प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेले में आम उत्पादक किसानों द्वारा लगायी गई अपने आमों की प्रदर्शनी में यह दिखाई पड़ा। इसमें क्षेत्र के कई किसान अपने-अपने बागवानी से लंगड़ा, दशहरी, आम्रपाली आदि किस्म के आम लाकर प्रदर्शनी किया गया। प्रदर्शनी के बाद उपस्थित कर्मियों ने आम को खरीदा। इस अवसर पर बीडीओ छंदा भटाचार्य ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार योजनाएं चला रही है, बहुत कम लागत में किसान बागवानी कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि बागवानी की अच्छी तरह देखभाल करना जरूरी है आम की मांग बहुत ज्...