जमुई, फरवरी 23 -- लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि शव 10 दिन है पुराना शव की पहचान के लिए जुटी पुलिस सिकंदरा, निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुआड़-कुण्डघाट सड़क से धनिमातरी गांव जाने के नहर वाले रास्ते में एक झाड़ी के समीप से शनिवार को लावारिस अवस्था में एक युवक का सड़ा गला स्थिति में शव बरामद हुआ। शव काफी दिन पुराना था और शव पर कीड़े पड़ चुके थे। शव की स्थिति को देख कर उसके लगभग दस दिन पुराना होने की आशंका जतायी जा रही है। शनिवार को मवेशी चरा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना लछुआड़ पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक दल बल ...