गोपालगंज, सितम्बर 22 -- -स्कूली वाहन ने ऑटो को पीछे से मारी जोरदार टक्कर -घटना के बाद दोनों वाहन चालक मौके से हो गए फरार -शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाहनों की तलाश में जुटी थावे, एक संवाददाता। थावे थाने के लछवार गांव के समीप गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर सोमवार की दोपहर वाहन की ठोकर से उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थावे थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक राम नरेश कुशवाहा (70 वर्ष) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना के नरकटिया बुजुर्ग गांव के निवासी थे। वे अपने परिवार के साथ लछवार दुर्गा मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उन्होंने लछवार जाने के लिए थावे से ऑटो रिक्शा पकड़ा। जैसे ही वे लछवार गांव के सामने पहुं...