गोपालगंज, फरवरी 17 -- पीड़ित ने थाने में एक नामजद सहित चार-पांच अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी सट्टा खेलने से मना करने पर आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम,पुलिस कर रही छानबीन थावे। एक संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के लछवार स्कूल के पास कुछ बदमाशों ने सोमवार को एक युवक को मारपीट कर 20 हजार रुपए लूट लिए। प्राथमिकी में लछवार गांव निवासी सुंदर बासफोड़ ने बताया कि वह सूअर खरीदने के लिए 20 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। उनके साथ बेटा धर्मेंद्र बासफोड़ और महेश बासफोड़ भी थे। जैसे ही वे स्कूल के पास पहुंचे रिखई टोला गांव निवासी सोनू मांझी अपने 4-5 साथियों के साथ वहां पहुंच गया। उन लोगों ने सट्टा खेलने की बात कही, लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बेटे धर्मेंद्र ने बचाने की को...