गोपालगंज, सितम्बर 23 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में मंगलवार को मातम पसर गया। एक ही घर से पति-पत्नी की अर्थी उठी तो पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। जिसने भी यह दृश्य देखा, वह अपने आंसू रोक नहीं पाया। गांव के 65 वर्षीय कमला गिरि और उनकी पत्नी अमरावती देवी मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बाइक से पूर्वी चंपारण के खजुरिया के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार वे अपनी दूसरी बेटी रिंकू देवी के ससुर की मृत्यु की सूचना पर वहां जा रहे थे। लगभग एक घंटे बाद परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। घटना गोपालगंज महमदपुर एनएच 27 के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सामने हुई। उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मारी और हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कमला गिरि के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सभी शादी...