श्रीनगर, मई 5 -- श्रीनगर, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा आयोजित समिति की ओर से सोमवार को विकासखंड कीर्तिनगर के लछमोली में नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अलकनंदा नदी से शाश्वतधाम लछमोली तक जल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओें ने भाग लिया। इसके बाद विधि विधान से पूजन के साथ कलश को स्थापित किया गया। कथा वाचक वासुदेव कृष्ण महाराज ने कहा कि रामकथा का हर पात्र का चरित्र वर्तमान समय में प्रासंगिक है जो कि अपने आदर्शों से हमें मनुष्य जीवन की महत्ता की सीख देती है। रामकथा सुनने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा कि आज के युग मे हमें प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को कष्ट नहीं देना चाहिए। इससे मनुष्य मे...