बगहा, मई 24 -- चनपटिया/साठी, नसं/एसं। चनपटिया-साठी मुख्य पथ पर लछनौता पुल के समीप अपराधियों ने बाइक रोक घेघा वृत्ति टोला के रामकिशोर तिवारी (55) को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 4.30 बजे की है। सूचना पर पहुंची साठी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए चनपटिया सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि लछनौता पुल के समीप चाकूबाजी की घटना घटी है। घायल रामकिशोर तिवारी के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही सीएचसी के चिकित्सक डॉ. नसीम अख्तर ने बताया कि रामकिशोर का उपचार किया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। बयान में गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा वृत्तिटोला निवासी रामकिशोर तिवारी ने कहा है कि गुरुवार को...