नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- पराठे खाना तो बच्चों और बड़ों सबको पसंद आता है। खासतौर पर आलू के पराठों का स्वाद तो किसी के मुंह में भी पानी ला देता है। लेकिन एक जैसे स्वाद वाले पराठे खाकर बोर हो चुके हैं तो प्याज के साथ आलू को मिलाकर बनाएं न्यू स्टाइल के पराठे। जिनका स्वाद मजेदार होगा और बनाना भी आसान। तो बस नोट कर लें आलू-प्याज के लच्छेदार पराठों की रेसिपी।आलू-प्याज के लच्छे पराठों को बनाने की सामग्री 4-5 प्याज हरी मिर्च दो जीरा एक चम्मच अजवाइन एक चम्मच उबले आलू दो कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच गरम मसाला एक चम्मच अमचूर पाउडर एक चम्मच फ्रेश कटी धनिया नमक स्वादानुसारआलू-प्याज के पराठे बनाने की रेसिपीसबसे पहले प्याज को लच्छेदार लंबे आकार में काट लें।अब उबले आलूओं को छीलकर प्याज में मैश कर लें।साथ में सारे मसाले लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, गर...