नई दिल्ली, जनवरी 3 -- क्रीमी ग्रेवी हो या फिर स्पाइसी चटपटी सी सब्जी लच्छेदार पराठा खाने का मन तो सबका होता है। लेकिन हर बार वहीं एक जैसे लच्छेदार पराठे खाकर बोर हो चुके हैं। तो इस बार ट्राई करें ये 16 लेयर में बनने वाला क्रिस्पी पराठा। जो आपकी स्पेशल सब्जी और दाल के स्वाद को दोगुना कर देगी। सीख लें आसान तरीके से बन जाने वाले इस क्रिस्पी 16 लेयर वाले पराठे की बिल्कुल आसान सी रेसिपी। नोट करें बनाने का तरीका।16 लेयर वाले पराठे बनाने की सामग्री गेंहू का आटा देसी घी स्वाद के अनुसार मसालेलेयर वाले पराठे बनाने की रेसिपीसबसे पहले गेंहू के आटे को पानी डालकर अच्छी तरह से गूंथ लें।ध्यान रहे कि आटा ना ज्यादा नर्म हो और ना ही ज्यादा कड़ा। चाहे तो आटा गूंथते वक्त इसमे आटे की क्वालिंटिटी के मुताबिक एक से दो चम्मच तेल डाल दें। जिससे कि आटा नर्म रहे और प...