बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से नाराज थे लोग फोटो : नगरनौसा ट्रेन-नगरनौसा के लच्छु बिगहा हॉल्ट के पास सोमवार को पैसेंजर ट्रेन को रोकते ग्रामीण। नगरनौसा, निज संवाददाता। नवादा-पटना के बीच नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। पहले ही दिन बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड पर नगरनौसा प्रखंड के लच्छु बिगहा हॉल्ट के पास ग्रामीणों ने इस ट्रेन को रोक दिया। ग्रामीण यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से नाराज थे। लोगों ने यहां ट्रेन का ठहराव करने की मांग की है। ट्रेन को रोकने के बाद ग्रामीणों ने मैनेजर व चालक को माला पहनाकर अपनी समस्याएं बतायीं। ग्रामीण रविशंकर कुमार, जगदेव दास, अरविंद प्रसाद, पिंटू चौधरी, अजय मिस्त्री, कारू गोप, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, संटी कुमार, नीतीश कुमार, भीम कुमार आदि ने बताया कि प्रखंड की ए...