प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- लक्ष्मणपुर। सगरा सुंदरपुर बाजार में सोमवार को सीपीएस क्रिकेट कप टूर्नामेंट का छठवां मुकाबला मोहसिन इलेवन और लच्छी का पुरवा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहसिन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन बनाया। जवाब में उतरी लच्छी का पुरवा की टीम ने 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। विजेता टीम को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिवशंकर शुक्ल, फकरूल हसन, रत्नाकर तिवारी, राजेन्द्र, रामनयन, अनीस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...