रिषिकेष, मई 4 -- गर्मी बढ़ते ही विभिन्न प्रदेशों के पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का रुख करने लगे हैं। ऐसे में डोईवाला का लच्छीवाला पर्यटक स्थल भी पर्यटकों से गुलजार हो गया है। यहां बीते तीन दिनों में 1013 पर्यटक पहुंचे और 93590 रुपये की कमाई हुई। गर्मी बढ़ते ही हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी पर्यटक लच्छीवाला पर्यटक स्थल पहुंचने लगे हैं। गर्मी से बचने के लिए पर्यटक यहां प्राकृतिक झील और नहर का आनंद उठा रहे हैं। लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि गर्मी बढ़ते ही लच्छीवाला में पर्यटक बढ़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लच्छीवाला में पर्यटकों की एंट्री फीस 80 रुपये रखी गई है। यह बच्चों के लिए निशुल्क है। लेकिन यहां म्यूजियम के लिए बच्चों का शुल्क 10 रुपये रखा गया है। साथ ही बोटिंग के लिए 50 र...