रिषिकेष, अगस्त 9 -- देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार शाम करीब 7:15 पर एक हाथी आ धमका। हाथी ने वहां एक कार पर हमला कर दिया, जिसमें कार सवार लोग बाल-बाल बचे। इस दौरान कुछ देर हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। दरअसल, हाथी शाम के वक्त हाईवे पार करने का प्रयास कर रहा था। मार्ग पर स्पीड से चल रहे वाहनों को बाधक बनता देख उसने अचानक एक कार को निशाना बना लिया। हालांकि, कार चालक ने भी स्पीड कम नहीं की और बच निकल गया। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर हाथी को देख अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि, इसके बाद हाथी हाईवे पार कर जंगल की ओर चला गया। इससे पहले भी कई बार हाथी टोल प्लाजा के पास हाईवे पार कर चुके हैं, लेकिन हाथी द्वारा हमले की घटनाएं बहुत कम सामने आती हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की लच्छीवाला के पास जंगल में हाथी...