देहरादून, जुलाई 5 -- पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी को लेकर सख्त नाराजगी जताई। शनिवार को वन विभाग के अफसरों के साथ राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में हुई बैठक में उन्होंने इस मामले को रखा। साथ डीएफओ को लच्छीवाला टोल प्लाजा सहित जंगलों से लगे इलाकों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अफसरों के साथ बैठक में उपाध्यक्ष जमदग्नि ने देहरादून जिले में इको टूरिज्म से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ईको टूरिज्म के क्षेत्र में स्थानीय रोजगार बढ़ाने पर जोर देते हुए नए रोजगार के अवसरों का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने डीएफओ नीरज शर्मा के सामने लच्छीवाला टोल प्लाजा की गंदगी को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि टोल कर्मचारियों की ओर से यहां सफाई नहीं की जा रही...