अररिया, जून 15 -- भरगामा, ए.सं.। भरगामा पुलिस ने शेखपुरा स्थित लचहा नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को नदी से अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। रविवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचना मिली कि शेखपुरा स्थित लचहा नदी से अवैध खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई रविन्द्र कुमार सिंह, एसआई रौशन कुमार और सशस्त्र बल के साथ शेखपुरा गांव पहुंची। पुलिस को देखते हीं चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने देखा कि लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर पर अवैध रूप से निकाले गए बालू लदा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर विधिवत जब्ती सूची तै...