अररिया, दिसम्बर 19 -- भरगामा, निज संवाददाता गुरूवार की देर रात भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव होकर बहने वाली लचहा नदी किनारे मिट्टी से सना 60 वर्षीय किसान का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक वृद्ध किसान की पहचान शंकरपुर वार्ड एक निवासी जगत नारायण यादव के रूप में हुई। परिजनों ने भूविववाद में उनकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उनके पति गुरूवार दोपहर एक बजे बहियार में खेत देखने गये थे। देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी। देर रात लचहा नदी के किनारे मिट्टी से सना उनका शव बरामद हुआ। सीता देवी के अनुसार पति के कान से खून रिस रहा था, इससे साफ है कि उनकी हत्या की गयी है। इधर सूचना मिलते ही एसआई नितेश कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों सहित अन्य लोगों से घटना की जानकारी ...