जामताड़ा, अगस्त 3 -- लचर स्वास्थ्य व्यवस्था व अन्य समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन जामताड़ा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, आईसीयू का अभाव, वेंटिलेटर की सुविधा नहीं होना, अच्छे चिकित्सक नहीं, क्षतिग्रस्त दक्षिणबहाल पुल अविलंब निर्माण, सोनबाद पुल निर्माण, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जामताड़ा में बीएड एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं तथा पीजी की पढ़ाई नहीं होने को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक इरफान अंसारी का रविवार को सुभाष चौक पर युवा मंच जामताड़ा की ओर से पुतला दहन किया गया। आक्रोशित युवाओं के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे बाजी की गई। पुतला दहन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरोप लगााया कि आज एक तो अस्पताल में पर्यापत सुविधा नहीं है। लोग परेयाान है। पर क...