बोकारो, नवम्बर 26 -- चास प्रतिनिधि। चास धर्मशाला चौक से बोकारो डीसी कार्यालय तक बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जुलूस निकाला गया। मोर्चा प्रतिनिधि ने 28 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा। सौंपे गये मांग पत्र में किसानों की फसल फसलों का न्युनतम समर्थन मूल्य कानूनी दर्जा देने, बिजली कानून 2022 को रद्द व प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सीएनटी , एसपी टी, एक्ट को शक्ति से लागु करने, चास-चन्दनकियारी में 1982 की व्यापक त्रुटिपूर्ण नयी सर्वे सेटलमेंट रद्द तथा नए सिरे से सर्वे सेटलमेंट करने, किसानों को खाद,बीज, कृषि यंत्रों आदि का सब्सिडी, वन अधिकार कानून 2006 को पूर्ण रूप से लागू किया जाए तथा वन संरक्षण अधिनियम 2022 को रद्द करने, जिस प्रकार बड़े कंपनी को पानी मुहैया किया जा रहा है, ठीक उसी तरह किसानों को भी पानी पूर्ति करने, मनरेगा मजदूरो...