बोकारो, अगस्त 2 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को बिजली सब स्टेशन खरपिटो पर धरना दिया गया। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने बताया कि पिछले 36 घंटे तक नावाडीह प्रखंड में बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। क्षेत्र में बिजली जले या ना जले बिजली विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए धरने पर बैठे हैं।इधर, धरना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बेबी देवी बिजली सब स्टेशन पहुंचकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन 20 घंटे बिजली नहीं रहने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जायेगी। कहीं भी बिजली खराबी की सूचना मिलती है तो उसे अविलंब दुरुस्त करने का काम किया जाय। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, 20 सूत्री के प्रख...