बोकारो, जुलाई 10 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड पंचायत के ग्रामीणों को अभी भी जर्जर बिजली तार और तारों के मक्कड़जाल से मुक्ति नहीं मिल पायी है। मौसम पर गांव की बिजली टिकी हुई है। उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के उप प्रमुख कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने कही। उन्होंने ग्रामीण इलाका जर्जर बिजली तारों से घिरे होने के मामलें पर बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। जबकि विगत पांच साल में बिजली व्यवस्था आधुनिकरण को लेकर दस करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई। फाइबर तार सहित अन्य व्यवस्था वर्तमान में पूरी तरह से गायब हो चूकी है। जबकि फाइबर तार में करोड़ों रूपए खर्च किया गया। उप प्रमुख ने कहा कि पूर्व में भी ईई को पंचायत गां...