बोकारो, जुलाई 29 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड पंचायत गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। दिनरात मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सात घंटा भी बिजली नही मिल पाने की ग्रामीणों में शिकायत है। इसके अलावे अभी भी बिजली व्यवस्था मौसम पर निर्भर है। उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने प्रेस वार्ता में कही। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली तारों को लेकर बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सिजुआ, नाराणपूर, भांगाबाजार, भतुआ, बिजुलिया, रानीपोखर , पिंड्राजोरा, एलएच स्ट्रीट- 15 में जर्जर तारों के टुटने सहित बारिश में इससे करंट का खतरा होता है। सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी नाथ तिवारी ने कहा कि विभिन्न गांवों में झु...