गिरडीह, अप्रैल 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित गदर के ग्रामीणों ने लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गदर पावर सब स्टेशन पहुंचकर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। पूरे पंचायत में मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है। रात में कई घंटों तक बिजली काट दी जाती है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। कहा कि एक तो गर्मी हाय तौबा मचाकर रखा है, ऊपर से बिजली विभाग की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं। कहा कि यहां से माल्डा, पिहरा समेत अन्य पंचायतों में बिजली बहाल की जाती है। लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां अनियमित बिजली काटी जाती है। कहा कि जब विभाग के कर्मी और मिस्त्री से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है...