लातेहार, जुलाई 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। कामता गांव को चंदवा फीडर से हटाकर नगर में जोड़ देने के खिलाफ कामता में ग्रामीणों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करते रोष प्रकट किया। साथ ही सरकार व प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है। किसान नेता सह पंसस अयुब खान ने कहा कि पिछले करीब तीन चार दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। विद्युत आपूर्ति नहीं होने से किसान ढिबरी ,लालटेन युग में लौट हो गए हैं, शाम होते ही गांवों में अंधेरा छा जा रहा है। बारिश के मौसम में जहरीले सांप, बिच्छू का खतरा बना हुआ है। किसानों ने उपायुक्त से तत्काल बिजली समस्या दूर करने की मांग किया है। धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसानों में नजमुद्दीन खान, मोफीद खान, पिंटु खान, वाहीद खान, जहांगीर खान, एजाज खान, टिंकु खान, शाबा खान, सफीद खान, बशीर खान, याकूब मियां, अमजद खान, फर...