सीवान, अप्रैल 23 -- हसनपुरा। प्रखंड क्षेत्र में प्रचंड उमस भरी धूप से एक तरफ आमजन परेशान हैं। वही हसनपुरा फीडर की बिजली व्यवस्था का आलम यह है कि शाम से रात भर लो बोल्टेज की समस्या और ट्रिप से काफी उपभोक्ता जूझ रहे है आम लोगो का फोन बिजली विभाग के अधिकारी उठाते भी नही है। हसनपुरा फीडर से सिसवा कला के कुट्टी टोला में विगत एक माह से लो बोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान है। इस समस्या के बारे में जब जेई हसनपुरा सतीश कुमार से जब सम्पर्क किया गया तो कॉल रिसीव नही हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...