दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। सीएम ऑफिस से फोटो हटाने वाले विवाद पर आज आम आदमी पार्टी विधायकों ने खूब हंगामा किया। नतीजन, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 11 विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। एलजी ने इसके बाद अपना अभिभाषण शुरू किया जिसमें उन्होंने आप पर तीखा हमला किया। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि पिछली आप सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था लचर और भ्रष्ट थी। उसे विज्ञापन के मायाजाल में छिपाया गया। एलजी ने आज सदन में पेश होने वाली कैग रिपोर्ट का भी जिक्र किया। दिल्ली विधानसभा में अपने अभिभाषण में एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार अब तक के भ्रष्ट और लचर प्रशासनिक व्यवस्था को करप्शन फ्री कर सृजन और सुचारू बनाएगी। एलजी ने आगे कहा कि मेरी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सीएजी रिपोर्ट ...