सिमडेगा, अक्टूबर 5 -- बानो, प्रतिनिधि। एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं संदेश के साथ रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ शाखा द्वारा वॉकाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि यह आयोजन देशभर की लगभग 850 शाखाओं द्वारा एक साथ किए जा रहे स्वास्थ्य जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह उत्साह और ऊर्जा से भरे माहौल में हुई। लचरागढ़ शाखा के लगभग 100 सदस्य तथा गाँव के अनेक समाजसेवियों ने इस वॉकाथॉन में भाग लेकर एकता, अनुशासन और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया। शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो गए हैं। इसलिए...