सिमडेगा, मई 10 -- बानो, प्रतिनिधि। आरसी मिशन लचरागढ़ में जुबली वर्ष के अवसर पर आशा के तीर्थ यात्रा निकाली गई। मौके पर आरसी मिशन पाबुड़ा से निकली पवित्र क्रूस लचरागढ़ पारिस पहुंची। क्रूस यात्रा का लचरागढ़ चौक से फा राजेश केरकेट्टा की अगुवाई में चर्च के मंडलियों ने स्वागत करते हुए गिरजाघर तक लाया। जहां जुबली वर्ष का झंडा लगाकर एवं बाइबल स्तुति कर पवित्र क्रूस का स्वागत किया गया। इसके बाद इंद टांड में मुख्य रूप से स्वागत मंडली के द्वारा नृत्य करते हुए गिरजा घर ले जाया गया। जहां विधि पूर्वक क्रूस को रखा गया। पवित्र क्रुस को लचरागढ़ पारिस में एक सप्ताह रखा जाएगा। इसके बाद यह यात्रा दूसरे पेरिस भेजा जाएगा कार्यक्रम में में अलेक्जेंडर, प्रमोद कुल्लू सहित काफी संख्या में ईसाई धर्म के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...