रुडकी, फरवरी 17 -- श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा बारह की छात्राओं के विदाई समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्राओं ने लघु हास्य नाटिका प्रस्तुत कर अतिथियों को खूब गुदगुदाया। लाल कुर्ती स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल, मारवाड़ी सभा के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल, सदस्य जयचंद गोयल, नरेश गुप्ता, अशोक कुमार खंडेलवाल और राजेश वर्मा ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...