हमीरपुर, नवम्बर 24 -- भरुआसुमेरपुर, संवाददाता। सदर विधायक की पहल पर बिरखेरा में करोड़न नाला में लघु सेतु तथा बिरखेरा से मुंडेरा मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 3.29 करोड़ की स्वीकृत प्रदान करके टेंडर जारी किया है। इसके जल्द ही शुरू होने के आसार बन गए हैं। इसके बनने से क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों के करीब 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन से बिरखेरा गांव के समीप करोड़न नाले में लघु सेतु निर्माण तथा बिरखेरा से मुंडेरा मार्ग तक सड़क की मांग की थी। विधायक की पहल पर शासन ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दृगपाल सिंह वर्मा ने बताया कि शासन लघु सेतु एवं सड़क निर्माण के लिए 3.29 लाख रुपये मंजूर किए है। इसका टेंडर ...