धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद लघु सिंचाई प्रमंडल परिसर में मंगलवार 58वां अभियंता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उनके जीवन और कार्यों पर विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने कहा कि विश्वेश्वरैया की जीवनी से प्रेरणा लेकर अभियंताओं को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। समारोह में सेवानिवृत्त इंजीनियर दिनेश त्रिपाठी, अशोक कुमार (सहायक अभियंता), रोहित कुमार, राजेश्वरी चन्द्रा (सहायक अभियंता), उमेश आर महतो (अध्यक्ष, डिप्लोमा अभियंता संघ धनबाद), उत्तम कुमार, रामाकांत कुमार, धर्मराज महतो, शहनवाज अंसारी सहित कई अभियंता और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...