मुंगेर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। जल जीवन हरियाली योजना के तहत खड़ग़पुर प्रखंड की मुढेरी पंचायत के दो मरदे जलाशय योजना का जीर्णोद्वार 9 करोड़ 29 लाख 10 हजार की लागत से होना है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद लघु सिंचाई विभाग विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली। इस जलाशय के जीर्णोद्धार से लगभग पांच पंचायत के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जीर्णोद्वार कराए जाने में वर्तमान समय में अतिक्रमण बाधक बनी हुई है, जिस कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि यह यह जलाशय मुढेरी पंचायत के खासचक मौजा थाना संख्या 170 में पड़ता है । जिसका खाता नंबर 47 एवं खसरा 101 है, जिसकी रखवा 52 एकड़ 87 डिसमिल है पर वर्तमान समय में इस जलाशय की भूमि पर आसपास के किसानों...