जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- लघु सिंचाई गणना को लेकर प्रगणको को दी मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को पालाजोड़ी में लघु सिंचाई गणना के प्रगणको को प्रशिक्षित किया गया। जानकारी के अनुसार पालाजोड़ी पंचायत भवन में पांच पंचायतो के डेढ़ दर्जन प्रगणको को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान लघु सिंचाई के अभियंता अमित कुमार ने प्रगणकों को गणना के मद्देनजर उपलब्ध कराए गए मोबाइल ऐप के संचालन की विस्तृत जानकारी दी और गणना के दौरान तमाम जलस्रोतो की गणना सही ढंग से करने को कहा। बताया की गणना के दौरान भूजल एवं सतही जल स्त्रोतो जैसे कुआं, नलकूप, सतही प्रवाह, तालाब एवं पोखर आदि के आंकड़े संकलित किए जा रहे है। क्षेत्र के प्रत्येक जल निकाय की गणना की कराई जा रही है। गणना के दौरान प्राप्त आंकड़ों के आधार पर भविष्य की योजनाओं तय की जाएगी...