बरेली, जुलाई 22 -- फतेहगंज पश्चिमी। थाना शाही के गांव सुकली के इकबाल पुत्र मानखान रविवार की रात्रि नौ बजे बरेली से गांव जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास बाइक खड़ी कर रोड किनारे लघु शंका करने के लगे। तभी पीछे से आए तीन लुटेरे बाइक लेकर रामपुर की ओर फरार हो गए। इकबाल ने उनका पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आए। उसकी बाइक में फोन भी रखा था। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया है । टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...