हरिद्वार, जनवरी 3 -- नगर निगम प्रशासन ने चंडी चौक मार्ग के वेंडिंग जोन में अतिक्रमण, कियोस्क आगे किराये पर देने और बेचने की शिकायतों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। शनिवार को इस कार्रवाई का विरोध करते हुए लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने इसे एकतरफा बताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम को नोटिस जारी करने से पहले चेतावनी देकर सरल प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी। हालांकि, चोपड़ा ने यह भी कहा कि वेंडिंग जोन के जिन लाभार्थियों ने अनुबंध का उल्लंघन किया, वे उत्तराखंड की नगरीय फेरी नीति नियमावली का पालन करते हुए ही अपना रोजगार संचालित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...