हरिद्वार, मई 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। लघु व्यापार एसोसिएशन की ओर से बेलवाला घाट परिसर में शनिवार को परिचय पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगा के घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला, फूल प्रसाद बेचने वाली महिलाओं की काफी तादात है। इसीलिए इनके लिए अलग से ग्रीन वेंडिंग जोन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से आम सदस्यों को परिचय पत्र दिए जा रहे हैं ताकि फुटपाथ पर महिलाएं अपना परिचय पत्र दिखाकर रोजगार कर सकें। संचालन महानगर अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने किया। संयोजक पूनम माखन रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...