हरिद्वार, जून 10 -- लघु व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन से मुलाकात की। इस बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव, फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना उपस्थित रहे। संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण और उत्पीड़न की समस्या को खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सेक्टर-2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक के वेंडिंग जोन की मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। साथ ही रोड़ी बेल वाला के महिला पिक वेंडिंग जोन की पुनर्स्थापना की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फेरी समिति द्वारा 20 मई को की गई बैठक में ...