हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। लघु व्यापारियों ने मंगलवार को मेयर किरन जैसल से मिलकर वर्ष 2018 में नगर निगम के सर्वेक्षण में शामिल 2545 पंजीकृत लघु व्यापारियों को पूरे निगम क्षेत्र में पूर्ववत व्यापार की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया। साथ ही कांवड़ मेले के दौरान जारी कारोबारी लाइसेंस को पूर्ण मान्यता देने की मांग की। मेयर किरन जैसल ने कहा कि लघु व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के तहत नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, ताकि पंजीकृत लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के कारोबार करने की अनुमति मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...