हरिद्वार, जुलाई 17 -- नगर निगम द्वारा कांवड़ मेले के दौरान पंजीकृत लघु व्यापारियों को उनके व्यापार स्थान से हटाए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लघु व्यापारियों ने गुरुवार को निगम कार्यालय में विरोध जताया। नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए सभी स्थानों पर कारोबार की अनुमति की मांग को लेकर उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार से मुलाकात भी की। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने के प्रयास किया जाएगा। गंगा घाटों, पुलों और कांवड़ पटरी समेत मुख्य मार्गो में यातायात के दृष्टिगत सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रतिबंधित किया गया है और कांवड़ मेला क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड...