हरिद्वार, अप्रैल 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त नंदन कुमार से मुलाकात कर टीवीसी की बैठक बुलाए जाने की मांग की। साथ ही तीन वेंडिंग जोनों में बिजली, पानी और सीसीटीवी कैमरा तथा साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी, अपर रोड और गंगा के घाटों पर सभी लघु व्यापारी को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित और स्थापित किए जाने के लिए फेरी समिति की बैठक समय पर बुलाई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...