हरिद्वार, जून 24 -- मेयर किरन जैसल ने मंगलवार को शिव पुल-दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग क्षेत्र के लघु व्यापारियों को परिचय पत्र और कारोबारी लाइसेंस बांटे। इस दौरान करीब 60 लोगों को लाइसं और परिचय पत्र दिए गए। मेयर जैसल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पंजीकृत लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता है। कहा कि अगली बोर्ड बैठक में लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में शामिल करने को लेकर विशेष प्रस्ताव लाया जाएगा ताकि वे भी सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना और नगरी फेरी नीति के तहत मेयर के प्रयासों से छोटे व्यापारियों को योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...