हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडरों और वेंडिंग जोन के स्ट्रीट वेंडरों को फेरी व्यवसाय प्रमाण पहचान पत्र लाइसेंस दिए। मेयर किरन जैसल ने इसका शुभारंभ किया। मेयर जैसल ने कहा कि रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडरों की ओर से लंबे समय से फेरी व्यवसाय प्रमाण पत्र और लाइसेंस देने की मांग की जा रही थी। इसी के तहत व्यवसाय प्रमाण पत्र और लाइसेंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि समय-समय पर मेलों के दौरान लघु व्यापारी अपनी पहचान बताकर स्वरोजगार कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...