मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मारकन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके बचपन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीते हैं रथ का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक रूपेश कुमार भारतीय ने कहा कि गांव-गांव में फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन में गरीबी का जो दर्द झेला, वही उनके जीवन का मिशन बना। गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए वे दिन-रात काम कर रहे हैं। उनका जीवन गरीबों के लिए समर्पित है। उन्होंने गरीबी को सिर्फ देखा नहीं, बल्कि संघर्ष भी किया है और समझा है। उनके प्रयासों से अब तक 25-30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार झा, कपिलेश्वर प्रसाद, जदयू के वरिष्ठ नेता शंभूशरण मिश्र, मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र, स...